कृष्ण भजन : गिरधारी मैं तो बन गई तुम्हारी (मोहिनी एकादशी स्पेशल कृष्ण भजन)



बन गई बन गई बन गई बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी
 मैं तो तेरे माथे की बिंदिया तुम चमकार हमारी बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी
मैं तो तेरे नैनों का काजल तुम काजल की धारी बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी
मैं तो तेरे मुख की बांसुरिया तुम हो तान हमारी बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी
 मैं तो तेरे पांव की पायल तुम झनकार हमारी बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी
मैं तो तेरे दिल की धड़कन तुम हो जान हमारी बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी
मैं तो तेरे चरणों की दासी तुम पहचान हमारी बिहारी मैं तो बन गई तुम्हारी

Share:

No comments:

Post a Comment