बन्नी गीत : लग जाये न नजरिया रे रुप की रानी बन्नी हमारी (बहुत प्यारी बन्नी पूरा सुनें)


बन्नी हमारी रंगीली रंगीली लग जाए न नजरिया रे
रुप की रानी बन्नी हमारी, गोरी गोरी सूरत प्यारी प्यारी
बन्नी हमारी छबीली छबीली लग जाए न नजरिया रे
चमक रही है माथे की बिंदी , खूब रची है हाथों की मेहंदी
लगती है कितनी सजीली सजीली लग जाए न नजरिया रे
खूब सजा है शादी का जोड़ा ,मुसकाये जब थोड़ा थोड़ा
आंखें बड़ी हैं नशीली नशीली लग जाए न नजरिया रे
बन्नी हमारी चम्पा कली है , लाड़ प्यार से पली बड़ी है
रस्में बड़ी हैं रसीली रसीली लग जाए न नजरिया रे


Share:

No comments:

Post a Comment