एकादशी भजन : ब्रत कर लो ग्यारस का उमरिया थोड़ी है (निर्जला एकादशी स्पेशल)




ब्रत कर लो ग्यारस का उमरिया थोड़ी है , थोड़ी है प्यारे थोड़ी है ब्रत कर लो ग्यारस का उमरिया थोड़ी है
बड़े भाग्य मानव तन पाये क्यों तू इसको व्यर्थ गंवाये
हरी नाम जप लो उमरिया थोड़ी है
झूठे जग में मन भरमाये हीरा जैसा जन्म गंवाये
हरी चरण पकड़ो उमरिया थोड़ी है
एकादशी ब्रत कर ले भैया श्री हरि पार करेंगे नैया
दया धर्म कर लो उमरिया थोड़ी है


Share:

No comments:

Post a Comment