शिव भजन : ऊपर पहाड़ नीचे कंकड़ भोले शंकर कैसे (सोमवार स्पेशल में मधुर भजन)



ऊपर पहाड़ नीचे कंकड़ ओ भोले शंकर कैसे मनाऊं तुम्हें सूझे उपाय नही दूजा ओ भोले शंकर कैसे मनाऊं तुम्हें
जल मैं चढ़ाऊं तो कैसे चढ़ाऊं ओ भी है मछली का जूठा ओ भोले शंकर कैसे मनाऊं तुम्हें
दूध मैं चढ़ाऊं तो कैसे चढ़ाऊं ओ भी है बछड़े का जूठा ओ भोले शंकर कैसे मनाऊं तुम्हें
फूल मैं चढ़ाऊं तो कैसे चढ़ाऊं ओ भी भंवरे का जूठा ओ भोले शंकर कैसे मनाऊं तुम्हें
फल मैं चढ़ाऊं तो कैसे चढ़ाऊं ओ भी तोते का जूठा ओ भोले शंकर कैसे मनाऊं तुम्हें


Share:

No comments:

Post a Comment