राम भजन : रोम रोम में समाया राम नाम रे (शनिवार स्पेशल में राम जी का मधुर व सरल भजन)



मेरे मन में हैं राम मेरे तन में हैं राम रोम में समाया तेरा नाम रे मेरी सांसों में तेरा नाम रे
जैसे सूरज में राम जैसे चन्दा में राम तारों तारों में समाया तेरा नाम रे मेरी सांसों में तेरा नाम रे
जैसे गंगा में राम जैसे यमुना में राम लहरों लहरों में समाया तेरा नाम रे मेरी सांसों में तेरा नाम रे
जैसे धरती में राम जैसे अम्बर में राम कण कण में समाया तेरा नाम रे मेरी सांसों में तेरा नाम रे
जैसे महलों में राम जैसे कुटिया में राम घर घर में समाया तेरा नाम रे मेरी सांसों में तेरा नाम रे
जैसे मुझमें हैं राम जैसे तुझमें हैं राम सारी सृष्टि में समाया तेरा नाम रे मेरी सांसों में तेरा नाम रे



Share:

No comments:

Post a Comment