तुम काली हो कल्याणी हो मां जहां देखूं वहां योग माया
तुम हर एक युग में आई हो मां जहां देखूं वहां योग माया
तुम काली हो कल्याणी हो मां
मैंने ब्रह्म के संग देखी ब्रह्माणी और विष्णु के संग देखी लक्ष्मी मां
भोले शंकर की तुम पटरानी हो मां जहां देखूं वहां योग माया
मैंने रामा के संग देखी सीता मां और लक्ष्मण के संग देखी उर्मिला मां राजा
दशरथ की तुम बहू रानी हो मां जहां देखूं वहां योग माया
मैंने मोहन के संग देखी मीरा मां मैंने कृष्णा के संग देखी रूक्मिणी मां
श्याम प्यारे की तुम राधा रानी हो मां जहां देखूं वहां योग माया
No comments:
Post a Comment