सोहर गीत : ऐसी हठीली ननदिया कंगना पे मचल गयी ||प्यारा जच्चा गीत



ऐसी हठीली ननदिया कंगना पे मचल गई
कंगना हजार का दिया मेरे बाप का नौ नौ लाख का ऐसे न दूंगी कंगनवा कंगना पे मचल गई
१- बाहर से आवें देवर समझावें, मेवा और मिस्री देवर ले आवें देदो भाभी रानी कंगना कंगना पे मचल गई..
२- बाहर से आवें ससुर समझावें मेवा और मिस्री ससुर ले आवें देदो बहू रानी कंगना कंगना पे मचल गई..
३- बाहर से आवें पिया समझावें फूलों का गजरा पिया ले आवें देदो मेरी प्रियतमा कंगना पे मचल गई...
ले लो सौत रानी कंगना कंगना पे मचल गई..

Share:

No comments:

Post a Comment