बिना पति के न जीवन ये मेरा रे सुनों यमराजा बिनती मेरी
मत ले जाओ पति ये मेरा रे सुनों यमराजा बिनती मेरी
बोले यमराजा वर मांगो पुत्री तेरी सेवा से खुश मन हमारा रे सुनों यमराजा बिनती मेरी
सासू ससुर की आंखें दे दो देख पायें वो जग का नजारा रे सुनों यमराजा बिनती मेरी
वापस राज्य ससुर जी का दे दो बन जायें वो राजा दोबारा रे सुनों यमराजा बिनती मेरी
सौ पुत्रों का वर मुझे दे दो दिये पुत्र ये आशीष हमारा रे सुनों यमराजा बिनती मेरी
पति के बिना मां कैसे बनूंगी ले जाओ पति ये तुम्हारा रे बोले यमराजा पुत्री मेरी
जैसा सुहाग सावित्री को दीन्हा वैसा देना सुहाग हमें प्यारा रे सुनों गौरी मां बिनती मेरी
No comments:
Post a Comment