साईं भजन : एक फकीरा आया शिरडी गांव में



एक फकीरा आया शिरडी गांव में आ बैठा वो नीम की ठंडी छांव में ,
ओंठों पे मुस्कान है छाले पांव में आ...
१- कभी कभी अल्लाह अल्लाह बोले कभी राम नाम गुन गाये,
कोई उसे संत है कहता कोई फकीर बताये ,
जाने किससे बातें करे हवाओं में आ बैठा..
२- है कोई न कोई जाने कोई उसको न पहचाने ,
चोला फकीर का पहना जग देता उसको ताने,
देखो सबकी मांगे खैर दुआओं में आ बैठा..
३- वो जिसको हाथ लगाये उसका हर दुःख मिट जाये,
वो दे दे जिसे भभूति हर खुशी उसे मिल जाए,
कांटे चुग कर फूल बिछाये राहों में आ बैठा..

Share:

No comments:

Post a Comment