कृष्ण भजन : अलबेला छलिया बांका है पता लगाओ (मस्ती भरे डांस के साथ मस्त भजन)



अलवेला छलिया बांका है याका पता लगाओ कहां का है
कोई कहे मथुरा का वाशी कोई कहे गोकुल का है याका पता लगाओ कहां का है
कोई कहे वासुदेव का लाला कोई कहे नंदबाबा का है याका पता लगाओ कहां का है
 कोई कहे देवकी का वेटा कोई कहे यशोदा का है याका पता लगाओ कहां का है
कोई कहे द्रोपदी का भैया कोई कहे रामा का है याका पता लगाओ कहां का है
कोई कहे कुबजा का प्रेमी कोई कहे मीरा का है याका पता लगाओ कहां का है
कोई कहे रुक्मिणी का सैंया कोई कहे राधा का है याका पता लगाओ कहां का है
कोई कहे श्रषि मुनि का चहेता कोई कहे भक्तों का है याका पता लगाओ कहां का है

Share:

No comments:

Post a Comment