वालाजी मेरा यूं बोला मैं कर दूं मालामाल
१- तेरे वेटे की नौकरी लगा दूं, कांधे ऊपर अशोक लगा दूं वालाजी मेरा यूं बोला रुपयों का लगा दूं ढेर..
२- तेरे वेटे का ब्याह रचा दूं, पीढ़े ऊपर बहू बैठा दूं वालाजी मेरा यूं बोला पोते की लगा दूं लाइन..
३- बढ़िया सी तुम्हे कोठी बना दूं, उसके ऊपर चार मंजिला बना दूं, वालाजी मेरा यूं बोला कमरे में लगादूं टेलीफोन..
४- बढ़िया सी तुम्हे गाडी दिलादूं उसमें बैठाके तुम्हे घुमा दूं वालाजी मेरा यूं बोला मेरा मेहंदीपुर में धाम...
५- बढ़िया सी तुम्हे भैंस दिला दूं घी और दूध की लाइन लगादूं, वालाजी मेरा यूं बोला मेरा देशी घी का भोग..
No comments:
Post a Comment