सोहर गीत : मेरे उमड़ घुमड़ आये पीर झपट नंदलाला भये (मजेदार सोहर गीत पुराना बीडियो)



मेरे उमड़ घुमड़ आये पीर झपट नंदलाला भये
मैंने सासू बुलाईं नहीं आईं हमारा क्या बिगड़े , अपने कमरे के पकडूं किवाड़ पलंग की पाटी पकडूं अपने राजा की पकडूं बांह झपट नंदलाला भये
मैंने जिठनी बुलाईं नहीं आईं हमारा क्या बिगड़े अपने कमरे के पकडूं किवाड़ पलंग की पाटी पकडूं अपने राजा की पकडूं बांह झपट नंदलाला भये
 मैंने ननदी बुलाईं नहीं आईं हमारा क्या बिगड़े अपने कमरे के पकडूं किवाड़ पलंग की पाटी पकडूं अपने राजा की बांह झपट नंदलाला भये मैंने
देवर बुलाये नहीं आये हमारा क्या बिगड़े अपने कमरे के पकडूं किवाड़ पलंग की पाटी पकडूं अपने राजा की पकडूं बांह झपट नंदलाला भये मैंने
सखियां बुलाईं नहीं आईं हमारा क्या बिगड़े अपने कमरे के पकडूं किवाड़ पलंग की पाटी पकडूं अपने राजा की पकडूं बांह झपट नंदलाला भये

Share:

No comments:

Post a Comment