तेरे हवाले मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने
१- छोड़ दिया सब भार तुम्हीं पर जीत तुम्हीं पर हार तुम्हीं पर, हमको है आस तुम्हारी तू जाने तेरा काम जाने
२- जब से प्रभु तेरी शरण में आया एक अनोखा आनंद पाया,मिट गयी चिंता सारी....
३- दिल में बस गया दिलवर प्यारा भक्तों की आंखों का तारा प्रभु तुम्हीं से जीवन सारा....
४- एक भरोसा एक ही आशा चरणों में प्रभु तेरे जीवन सारा रखना लाज हमारी.....
५- जब से प्रभु मेरे दिल में आया रोम रोम नस नस में समाया मेरी तुमसे है प्रीत पुरानी.....
६- मंजिल तक पहुंचाओगे तुम भव से पार लगाओगे तुम करेंगे मौज सवारी तू जाने तेरा काम जाने
No comments:
Post a Comment