ओ बम बम भोले हम तो लागे तेरे ध्यान में जाने तुमको खबर कब होगी
१- कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी जोड़ धरी बर्तन में धर्मराज जब पूछने लागे रह गई मन की मन में
२- कागज की नाव बनाई डाल दिया यमुना में धर्मी धर्मी पार उतर गये पापी रह गए जल में
३- मथुरा घूमे काशी घूमे घूमे तीर्थ सारे जब से भोले तुमको देखा हो गये वारे न्यारे
४- यमुना किनारे तीन वरक्ष है केला पीपल आम उसके नीचे तीन तपस्वी लक्ष्मण सीता राम
No comments:
Post a Comment