राधा रानी तुम्हे पुकारे न करना इन्कार सांवरे...
१- बरसाने में मेरी ऊंची अटारी सीढ़ी से खींच लेना मुरारी बरसाने में सबसे ऊंचा है मेरा दरवार....
२- जमुना जी स्नान कराऊं केसर रोली तिलक लगाऊं माखन मिश्री का भोग लगाऊं खा जाना एक बार सांवरे... ३- बरसाने में धूम मचाना गोपियों के संग रास रचाना मधुर मुरलिया की तान सुनाना पायल की झंकार सांवरे...
४- देखूं तेरी वाट मुरारी कब आओगे कलमल धारी कब से तेरी वाट निहारूं आ जाओ एक बार सांवरे...
No comments:
Post a Comment