मैं दासी बन जाऊंगी मनमोहन मुरली वाले की
1- जो में होती मोर मुकुट मनमोहन मुरली वाले की माथे पे सजी रहती मनमोहन मुरली वाले की
२- जो में होती मुख की मुरलिया मोहन मुरली वाले की ओंठो पे सजी रहती मनमोहन मुरली वाले की
३- जो मैं होती मुतियन माला मोहन मुरली वाले की गले में पड़ी रहती मनमोहन मुरली वाले की
४- जो मैं होती पैरों की पायल मोहन मुरली वाले की चरणों में पड़ी रहती मनमोहन मुरली वाले की
५- जो मैं होती पीला पीताम्बर मोहन मुरली वाले की अंगों में सजी रहती मनमोहन मुरली वाले की
६- जो मैं होती राधा रानी मोहन मुरली वाले की हृदय में बनी रहती मनमोहन मुरली वाले की
७- जो मैं होती मीरा बाई मोहन मुरली वाले की मन्दिर में पड़ी रहती मनमोहन मुरली वाले की
No comments:
Post a Comment