सोने चांदी के बनाये हनुमान दरवाजे लागे पीतल के
१- विष्णु जी ने यज्ञ रचाया लक्ष्मी देखन जाय कभी हमें भी बुलइयो हनुमान आयेंगे हम जोड़े से
२- भोले जी ने यज्ञ रचाया गौरा देखन जायें कभी हमें भी बुलइयो हनुमान आयेंगे हम जोड़े से
३- राम जी ने यज्ञ रचाया सीता देखन जायें कभी हमें भी बुलइयो हनुमान आयेंगे सम जोड़े से
४- कृष्ण जी ने यज्ञ रचाया राधा देखन जायें कभी हमें भी बुलइयो हनुमान आयेंगे हम जोड़े से
५- वालाजी ने यज्ञ रचाया दुनिया देखने जाय कभी हमें भी बुलइयो हनुमान आयेंगे हम जोड़े से
६- मैया जी ने यज्ञ रचाया लागुर देखन जाय
दर्शन हमें भी करइयो हनुमान आयेंगे हम दोनों जने
No comments:
Post a Comment