शिव भजन : भोले तूने दुनिया बनायी ना होती हरे राम रामा हरे राम रामा (बहुत प्यारा भजन)



भोले तूने दुनिया बनाई न होती तेरा नाम दुनिया में कोई न लेता हरे राम रामा हरे राम रामा हरे राम रामा हरे राम रामा
कंस जैसे योद्धा की पूजा भी होती अगर उसने देवकी सताई न होती भोले तूने दुनिया बनाई न होती तेरा नाम दुनिया में कोई न लेता
दुर्योधन जैसे योद्धा की पूजा भी होती अगर उसने द्रोपदी रूलाई न होती भोले तूने दुनिया बनाई न होती तेरा नाम दुनिया में कोई न लेता
रावण जैसे योद्धा की पूजा भी होती अगर उसने सीता चुराई न होती भोले तूने दुनिया बनाई न होती तेरा नाम दुनिया में कोई न लेता
वाली जैसे योद्धा की पूजा भी होती अगर उसने तारा छिपाई न होती भोले तूने दुनिया बनाई न होती तेरा नाम दुनिया में कोई न लेता
Share:

No comments:

Post a Comment