हनुमान भजन : जान पर जो खेल गए श्री राम के लिए तालिया बजाओ हनुमान के लिए



जान पर जो खेल गये श्री राम के लिए तालियां बजाओ हनुमान के लिए
सात समुंदर लांघ गये और गढ़ लंका मे पंहुच गये
मां सीता का पता लगाने खाना पीना भूल गए
रूप भयंकर धरा बेईमान के लिए तालियां बजाओ हनुमान के लिए
संजीवनी बूटी लानी थी पहाड़ उठा के ले आये
सच पूछो तो लक्ष्मण जी के प्राण बचा के ले आये
हद कर डाली भगत ने भगवान के लिए तालियां बजाओ हनुमान के लिए
याद अगर वो करें किसी को श्री राम को याद करें
बात अगर वो करें किसी की श्री राम की बात करें
दिल में जगह नही है अभिमान के लिए तालियां बजाओ हनुमान के लिए
राम नाम की चादर ओढ़े राम नाम की माला है
बनवारी एक पल भी उसको नही भूलने वाला है
सारा जीवन रखा गुणगान के लिए तालियां बजाओ हनुमान के लिए





Share:

No comments:

Post a Comment