शिव भजन : छम छम नाचे मेरा भोला भंडारी



छम छम नाचे मेरा भोला भंडारी
१- पांव में घुंघरू बांध के नाचे भक्तों को नाच बड़ा प्यारा लागे, करते हैं भोले बाबा नन्दी की सवारी छम....
२- ये जग सारा है बाबा का दीवाना भक्तों ने अपने भोले को पहचाना, भक्त हैं अपने भोले के दीवाने छम....
 ३- खाय धतूरा पिये भांग का प्याला भस्म रमाए गले सर्पों की माला, भूतों के संग संग मेरा त्रिपुरारी छम...
४- देवों में महादेव दुनिया ने माना भोले के चरणों में भक्तों का ठिकाना, भोले की मस्ती में झूमे नर नारी छम...
५- भांग चढ़ाके भोला नाचता ही जाये नाच नाच भोला अपने भक्तों को रिझाये, भक्तों की लाज रखे मेरा त्रिपुरारी छम छम...

Share:

No comments:

Post a Comment