शिव गौरा विवाह भजन : नाच रहे भूत वैताल गौरा जी की शादी



नाच रहे भूत वैताल गौरा जी की शादी में शिव गौरा जोड़ी कमाल....
१- बूढ़े बैल चढ़ भोले आये हाथों में डम डम डमरू बजाये मच रहा शोर तमाम गौरा जी की शादी में
२- आरती करने मैया आईं रूप देख के अति घबड़ाई सर्प करें फुंकार गौरा जी की शादी में
३- नारद बाबा पगड़ी लाये शिव को देख देख मुस्काए कैसा है विधि का विधान गौरा जी की शादी में
४- समाचार सुन ब्रम्हा आये संग मे सारे देवता आये कैलाश मगन है आज गौरा जी की शादी में
५- शिव गौरा संग ब्याह रचाये मैना मैया फूली न समाये बरसे पुष्प तमाम गौरा जी की शादी में





Share:

No comments:

Post a Comment