माता भजन : मैं तो तुझे मनाने आई मेरी मां (एकदम नया भजन नवरात्रि स्पेशल में आपके लिए)


मैं तो तेरे दर पे आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने मैं तो तुझे मनाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
 माथे मैया के बिंदिया सोहे मांग मैया के टीका सोहे मैं तो सिंदूरा लगाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
कान मैया के झुमका सोहे नाक मैया के नथनी सोहे मैं तो माला पहनाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
हाथ मैया के कंगना सोहे हाथ मैया के चूड़ी सोहे मैं तो मेंहदी रचाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
कमर मैया के तगड़ी सोहे अंग मैया के चोला सोहे मैं तो चुनरी ओढ़ाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
 पैर मैया के पायल सोहे पैर मैया के बिछुआ सोहे मैं तो महावर लगाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
भोग मैया के हलुआ पूड़ी भोग मैया के छोले पूड़ी मैं तो भोग लगाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
संग मैया के ढोलक चिमटा संग मैया के सारी सखियां मैं तो भेंटे सुनाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने

Share:

No comments:

Post a Comment