माता रानी भजन : पीपल का पत्ता तोड़ के पतंग बना लेना मैया (सुंदर भजन)



पीपल का पत्ता तोड़ के पतंग बना लेना मैया से मिलने वास्ते कोई संग बना लेना
 मैं अइयों शेरावालिए बंजारिन बनके , बिंदिया लेलो शेरावालिए पहाड़ा उतरके
मैं अइयों शेरावालिए मालिनियां बनके , माला ले लो शेरावालिए पहाड़ा उतरके
मैं अइयों शेरावालिए मनिहारिन बनके , कंगना ले लो शेरावालिए पहाड़ा उतरके
मैं अइयों शेरावालिए सुनारिन बनके ,पायल ले लो शेरावालिए पहाड़ा उतरके
 मैं अइयों शेरावालिए बजाजिन बनके चुनरी ले लो शेरावालिए पहाड़ा उतरके
 मैं अइयों शेरावालिए हलवइया बनके भोग ले लो शेरावालिए पहाड़ा उतरके
 मैं अइयों शेरावालिए तेरी भक्तिन बनके , दर्शन दे दो शेरावालिए पहाड़ा उतरके

Share:

No comments:

Post a Comment