कृष्ण भजन : मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे ||( सुंदर भजन)


मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे
कान्हा हूं मै एक तेरा दीवाना पागल समझता है मुझको जमाना मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे
 मै तो दीवाना तेरा प्यार चाहूं तेरी नज़र का दीदार चाहूं मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे मेरे दिल की तू दुनिया मुरलिया वाले रे
जब से है देखी तस्वीर तेरी तब से बदल गई तकदीर मेरी मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे दिल तुझपे लगाया मुरलिया वाले रे मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे

Share:

No comments:

Post a Comment