एकादशी भजन : ब्रत ग्यारस का कर ले बन्दे क्यों माया में भूला (सुपरहिट भजन आपके लिए)



ब्रत ग्यारस का कर ले बन्दे हरि का भजन तू कर ले बन्दे क्यों माया में भूला है क्यों माया में भूला है
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी जोड़ के भरी तिजोरी माया यहीं पड़ी रह जाये क्यों माया में भूला है
बचपन बीता आई जवानी मत अब नादानी काया माटी में मिल जाए क्यों माया में भूला है
 रिश्ते नाते संगी साथी सब होते बेगाने सबको जाना है अकेले क्यों माया में भूला है
जप ले बन्दे हरी नाम को कर ले ब्रत ग्यारस को बेड़ा पार हो जायेगो क्यों माया में भूला है

Share:

No comments:

Post a Comment