लांगुरिया गीत : घोड़ा गाड़ी उसमे बैठी शेरावाली माँ चलाने वाला लांगुरिया (मधुर लांगुरिया)


घोड़ा गाड़ी घोड़ा गाड़ी उसमें बैठीं शेरावाली मां चलाने वाला लांगुरिया
मेरे घर अंगना में अमवा की डाली अमवा की डाली में झूला पड़ो है झूला झूलो शेरावाली मां चलाने वाला लांगुरिया चंदन की चौकी में आसन लगो है आसन लगो है मां की ज्योति जली है आओ बैठो शेरावाली मां चलाने वाला लांगुरिया
हाथ कटोरी केसर रोली तिलक लगाओ मेरी मां चलाने वाला लांगुरिया
चम्पा चमेली की माला बनाई पहनो मेरी शेरावाली मां चलाने वाला लांगुरिया
हलुआ चने का भोग बनाया रुचि रुचि खाओ मेरी मां खिलाने वाला लांगुरिया
 सोने का गढुआ गंगा जल पानी पियो मेरी शेरावाली मां पिलाने वाला लांगुरिया
मैया तेरे दर पे भक्त खड़े हैं दरश दिखाओ मेरी मां दिखाने वाला लांगुरिया

Share:

No comments:

Post a Comment