हरी भजन : सभी देवताओं को मेरा प्रणाम है || एकदम नया भजन आपके लिए



सभी देवताओं को मेरा प्रणाम है
 ब्रह्म जिनका नाम है बैकुंठ उनका धाम है ऐसे वेदधारी को मेरा प्रणाम है
 विष्णु जिनका नाम है क्षीरसागर उनका धाम है ऐसे चक्रधारी को मेरा प्रणाम है
राम जिनका नाम है अयोध्या उनका धाम है ऐसे धनुर्धारी को मेरा प्रणाम है
 कृष्ण जिनका नाम है गोकुल उनका धाम है ऐसे मुरली वाले को मेरा प्रणाम है
भोले जिनका नाम है कैलाश उनका धाम है ऐसे डमरू वाले को मेरा प्रणाम है
हनुमत जिनका नाम है वालाजी उनका धाम है ऐसे गदाधारी को मेरा प्रणाम है
मैया जिनका नाम है पर्वत उनका धाम है ऐसी शेरावाली को मेरा प्रणाम है

Share:

No comments:

Post a Comment