माता रानी भजन : ना थी किस्मत मेरी तूने इतना दिया || माँ को शुक्रिया करने वाला भजन


न थी किस्मत मेरी तूने इतना दिया मां तेरा शुक्रिया..
१- तेरी महिमा सुनी थी सदा मेरी मां आज पाया है मैंने तुझे मेरी मां तेरी रहमत है मां तूने इतना दिया मां तेरा शुक्रिया.....
 २- अपना आशीष हमको सदा देना मां तेरे चरणों में जीवन गुजारुं मै मां तेरी कृपा है मां तूने इतना दिया मां तेरा शुक्रिया....
 ३- तूने खुशियों से दामन मेरा भर दिया हर कमी को मैया तूने पूरा किया तेरी रहमत है मां तेरा उपकार मां मां तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया...

Share:

No comments:

Post a Comment