दो दो जोगिनी के बीच अकेलो लांगुरिया अकेलो लांगुरिया अकेलो लांगुरिया
दो दो जोगिनी के बीच अकेलो लांगुरिया एक जोगिनी यों कहे टीका ला दे मोह दूजी जोगिनी यों कहे हरवा ला दे मोह दो दो जोगिनी के बीच अकेलो लांगुरिया
एक जोगिनी यों कहे साड़ी ला दे मोह दूजी जोगिनी यों कहे चोली ला दे मोह दो दो जोगिनी के बीच अकेलो लांगुरिया
कुल्हड़ फूट गयो मोटर में प्यासी मर गई लांगुरिया मर गई लांगुरिया प्यासी मर गई लांगुरिया
कुल्हड़ फूट गयो मोटर में प्यासी मर गई लांगुरिया सास बिटौरा चढ़ गयीं और ससुरा जोड़े हाथ उतर उतर परमेश्वरी मैंने तोई पे बोली जात कुल्हड़ फूट गयो मोटर मे प्यासी मर गई लांगुरिया
पापा पैंयां न चलूंगी स्कूटर ला दे लांगुरिया ससुर हमारे बड़े शौकिया स्कूटर ले के जायें सासू हमारी बड़ी जरैली जल जल के मर जायें पापा पैंयां न चलूंगी स्कूटर ला दे लांगुरिया
मोटर वाले ने अठन्नी ज्यादा लै लयी लांगुरिया लै लयी लांगुरिया कि ज्यादा लै लयी लांगुरिया मोटर वाले ने अठन्नी ज्यादा लै लयी लांगुरिया
No comments:
Post a Comment