माता रानी भजन : मेरे मन मंदिर में माँ सुबह शाम तुम्हें देखू || नवरात्रि स्पेशल #26


कण कण में तुम्हें देखूं हर पल मैं तुम्हे देखूं , मेरे मन मंदिर में माँ सुबह शाम तुम्हे देखू 
 
1. मेरे नैनो में बस जाओ मेरे मन में समा जाओ, मैं रोम रोम में माँ सुबह शाम तुम्हें देखूं 
2. ये तन भी तुम्हारा है ये मन भी तुम्हारा है, हर जनम जनम में माँ सुबह शाम तुम्हे देखूं 
3. यह रिश्ता पुराना है कहीं टूट न जाए मां दिल की हर धड़कन में सुबह शाम तुम्हें देखूं 
4. मेरे यादो में बस जाओ मेरे प्राणो में बस जाओ, मेरी सांस सांस में माँ सुबह शाम तुम्हे देखूं


Share:

No comments:

Post a Comment