माता रानी भजन : मैया तेरे नाम से गुजारा हमारा || नवरात्रि स्पेशल #18


मैया तेरे नाम पे गुजारा हमारा गुजारा हमारा रहे हमेशा हम बच्चों के सिर पे हाथ तुम्हारा
1. बिन माँझी के नैया चलती दम पे तेरे, बिन बोले तू मैया हरती दुखड़े मेरे
बीच भवर में अटकी नैया देदो मुझे सहारा
2. स्वार्थ के संसार में दुनिया ने मुझे सताया, शरण तुम्हारी जो पड़ा तुमने गले लगाया
उतर गया माँ प्यासा मन में बनके जल की धारा
3. मैया तेरे चरणों में हरदम रहे ठिकाना, भूल अगर हो जाये दिल से उसे भुलाना
तेरी कृपा बनी रहेगी ये विश्वास हमारा

Share:

No comments:

Post a Comment