माता रानी भजन : कभी तेरा दामन न छोडेंगे हम माँ


कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम मां ,लाख जमाना करे हमसे सितम मां
१- शक्ति देके भक्ति देती हम भक्तों का दुःख हर लेती एहसान तेरा न भूलेंगे हम मां...
२- तुम मेरी माता पिता भी तुम्हीं हो तुम्हीं मेरी बन्धु सखा भी तुम्हीं हो एहसान तेरा न भूलेंगे हम मां..
३- ज्योति ने तेरे कमाल किया मां शक्ति ने तेरे कमाल किया मां नजरों का जादू न भूलेंगे हम मां...



Share:

No comments:

Post a Comment