माता रानी भजन : मुझे जो कुछ मिला तेरे दर पे मिला भवानी करूं (बहुत ही मधुर व सुंदर भजन)



मुझे जो कुछ मिला तेरे दर पे मिला भवानी करुं हरदम तेरा शुक्रिया भवानी करूं हरदम तेरा शुक्रिया

१- है बचपन से लागी मां तेरी लगन , मैं सुनने लगी मां तेरा जागरण , मां तेरे नाम ने दीवाना किया भवानी करूं हरदम तेरा शुक्रिया मुझे जो कुछ मिला तेरे दर पे मिला

२- मां मुझपे जो उपकार तुमने किया ,मां खुशियों से दामन मेरा भर दिया , और बदले में मां तूने कुछ न लिया भवानी करूं हरदम तेरा शुक्रिया मुझे जो कुछ मिला तेरे दर पे मिला

३- मां दुखों का हर गम मेरे साथ है ,मां जीवन की डोरी तेरे साथ है, ये जीवन मुझे मां तुमने दिया भवानी करूं हरदम तेरा शुक्रिया मुझे जो कुछ मिला तेरे दर पे मिला

४- मां तेरे सहारे मेरा परिवार है, उम्र भर तेरा मां कर्जदार है , हर कर्म पे कर्म मा ये तुमने दिया भवानी करूं हरदम तेरा शुक्रिया मुझे जो कुछ मिला तेरे दर पे मिला



Share:

No comments:

Post a Comment