माता भजन : फूलों से सजाओ मन्दिर को मैया दर्शन (बहुत ही मधुर भेंट नवरात्रि स्पेशल में)


फूलों से सजाओ मन्दिर को मैया दर्शन देने वाली हैं मां की ज्योति जलाओ मां को भेंटें सुनाओ सब प्रेम से जय जयकार करो मैया दर्शन देने वाली हैं मां को बिंदिया लगाओ मां को सिंदूरा लगाओ मां को झुमका पहनाओ कानों में मैया दर्शन देने वाली हैं मां को नथनी पहनाओ मां को मां को माला पहनाओ मां के गजरा लगाओ बालों में मैया दर्शन देने वाली हैं मां को कंगना पहनाओ मां को चूड़ी पहनाओ मां के मेहंदी रचाओ हाथों में मैया दर्शन देने वाली हैं मां को पायल पहनाओ मां को बिछुआ पहनाओ मां के महावर लगाओ पांवों में मैया दर्शन देने वाली हैं मां को चोला पहनाओ मां को चुनरी ओढ़ाओ मां को भोग लगाओ अपने हाथों से मैया दर्शन देने वाली हैं

Share:

No comments:

Post a Comment