माता भजन : मां अपने भक्तों पर तेरी ममता (बहुत ही मधुर भेंट नवरात्रि स्पेशल में सुनें)


मां अपने भक्तों पर तेरी ममता न्यारी है हे जग जननी मैया मुझे आस तुम्हारी है मां अपने भक्तों पर तेरी ममता न्यारी है कभी हार मोतियों का कभी मुंडो की माला कभी हंसवाहिनी मां कभी सिंह सवारी है मां अपने भक्तों पर तेरी ममता न्यारी है कभी वीणा कर में है कभी हाथ कटारी है तेरे रूप अनेकों मां हर बात निराली है मां अपने भक्तों पर तेरी ममता न्यारी है मां गम के अंधेरे हैं एक दीप जला देना सदियों से इस दिल में तस्वीर तुम्हारी है मां अपने भक्तों पर तेरी ममता न्यारी है वाणी में ओज भरो तुम अम्रत सब में भरो बुद्धि का दान करो बुद्धि के भिखारी हैं मां अपने भक्तों पर तेरी ममता न्यारी है

Share:

No comments:

Post a Comment