माता भजन : मेरी रूठ गईं मैया मनाऊं कैसे (बहुत ही मधुर व सुंदर भेंट नवरात्रि स्पेशल में )


मन्दिर में दीपक जलाऊं कैसे जलाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे टीका भी लाई मैया बिंदिया भी लाई मांग में सिंदूर लगाऊं कैसे लगाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे झुमके भी लाई मैया नथनी भी लाई नैनो में कजरा लगाऊं कैसे लगाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे हरवा भी लाई मैया माला भी लाई गले में माला पहनाऊं कैसे पहनाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे चूड़ी भी लाई मैया कंगना भी लाई हाथों में मेहंदी लगाऊं कैसे लगाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे तगड़ी भी लाई मैया साड़ी भी लाई लाल लाल चुनरी ओढाऊं कैसे ओढाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे पायल भी लाई मैया विछूआ भी लाई ऐड़ी में महावर लगाऊं कैसे लगाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे हलुआ भी लाई मैया छोले भी लाई मैया को भोग लगाऊं कैसे लगाऊं कैसे मेरी रूठ गई मैया मनाऊं कैसे

Share:

No comments:

Post a Comment