दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा है पुराना मां रिश्ता ये हमारा उसे तुम याद करो होहो , एहसान कर दो मां बालक तुम्हारा हूं अब सिर पे हाथ धरो होहो , प्यार का रिश्ता हमारा टूटने न पायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा दे दिया तुमने सबको सहारा मां जो द्वारे आया है होहो ,भर दिया दामन उसका खुशी से मां जो अर्जी लाया है होहो मुझको देने से खजाना कम नही हो जायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा कश्ती मेरी ये मां तेरे हवाले है उसे तुम पार करो होहो , गर दे दिया तुमने मुझको किनारा मां तो ये विश्वास करो होहो ,ये तेरा दरबार जय जयकार से गूंज जायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा
माता भजन : दे दो थोड़ा प्यार मैया (मैया को मनाने वाला भजन ये कीर्तन में अवश्य गायें नवरात्रि स्पेशल)
दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा है पुराना मां रिश्ता ये हमारा उसे तुम याद करो होहो , एहसान कर दो मां बालक तुम्हारा हूं अब सिर पे हाथ धरो होहो , प्यार का रिश्ता हमारा टूटने न पायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा दे दिया तुमने सबको सहारा मां जो द्वारे आया है होहो ,भर दिया दामन उसका खुशी से मां जो अर्जी लाया है होहो मुझको देने से खजाना कम नही हो जायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा कश्ती मेरी ये मां तेरे हवाले है उसे तुम पार करो होहो , गर दे दिया तुमने मुझको किनारा मां तो ये विश्वास करो होहो ,ये तेरा दरबार जय जयकार से गूंज जायेगा ये बालक मां तर जायेगा दे दो थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा
No comments:
Post a Comment