घर घर सज गये हैं दरबार आ गये मैया के नवरात्रे जगमग मन्दिर हैं सारे भक्तों की लगी कतारें दर्शन को आयो संसार आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार कोई मां को चुनरी चढ़ाये कोई भेंटें गा के रिझाये झूमे नाचे सब नर नारि आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार उमड़े भक्तों के टोले सब जय माता की बोलें गूंजे अम्बर में जयकार आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार भक्तों ने ज्योति जलाई सारी दुनिया हरषाई महिमा गाये सब संसार आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार
माता भजन : घर घर सज गये हैं दरबार आ गये मैया के नवरात्रे (नवरात्रि स्पेशल में मधुर भजन)
घर घर सज गये हैं दरबार आ गये मैया के नवरात्रे जगमग मन्दिर हैं सारे भक्तों की लगी कतारें दर्शन को आयो संसार आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार कोई मां को चुनरी चढ़ाये कोई भेंटें गा के रिझाये झूमे नाचे सब नर नारि आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार उमड़े भक्तों के टोले सब जय माता की बोलें गूंजे अम्बर में जयकार आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार भक्तों ने ज्योति जलाई सारी दुनिया हरषाई महिमा गाये सब संसार आ गये मैया के नवरात्रे घर घर सज गये हैं दरबार
No comments:
Post a Comment