माता रानी भजन : मेरी माँ हमको तेरा बड़ा सहारा है (मधुर भजन )नवरात्रि स्पेशल #18



मेरी मां मुझको तेरा बड़ा सहारा है १- मैया फूलों में तू और कलियों में तू मैया खुशबू में तेरा नजारा है.. २- मैया हर गुल में तू और गुलशन में तू मां बहारों में तेरा नजारा है.. ३- मैया गंगा में तू और जमुना में तू मैया लहरों में तेरा नजारा है ४- मैया चंदा मे तू और सूरज में तू मैया ज्योति में तेरा नजारा है,.. ५- मैया हर दिल में तू और धड़कन में तू मैया सांसों में तेरा बसेरा है.. ६- दे दो दर्शन मां द्वारा तुम्हारा है सारी संगत में तेरा नजारा है..

Share:

No comments:

Post a Comment