घर में मन नहीं लगता ओ मैया आना है तेरी नगरी दर्शन को मन तड़पे है मैया आना है तेरी नगरी
१- तेरे भवन की ऊंची चढ़ाइयां, हाथ पकड़ ले आके ओ मैया आना है तेरी नगरी
२- तेरे भवन में ज्योति जलत है,जग मे होय उजाला ओ मैया आना है तेरी नगरी
३- तेरे भवन में हवन होत है, बाहर होय भंडारा ओ मैया आना है तेरी नगरी
४- तेरे भवन में घंटा बजत है, बाहर बजे नगाड़ा ओ मैया आना है तेरी नगरी
५- तेरे भवन में जोगिनी नाचत है,बाहर नाचे जग सारा ओ मैया आना है तेरी नगरी
७- तेरे भवन में भीड़ बहुत है, बाहर लगे जयकारा ओ मैया आना है तेरी नगरी
No comments:
Post a Comment