होली गीत || गोरी तेरे नैना रसा भरे (होली मस्ती में आप भी झूमे नाचें )


रस भरे रस भरे रसा भरे ओ गोरी तेरे नैना रसा भरे
 गोरे गोरे पैरों में पायल पहनादे, पायल की छम-छम से हमको रिझादे नैनो में कजरा लगायके गोरी तेरे..
गोरे गोरे हाथों में कंगना पहनादे,  कंगना की खन खन से हमको रिझादे,  नैनो में कजरा लगायके गोरी तेरे..
लाल लाल  लंहगा पहने हमको रिझादे , लाल लाल चुनरी ओढ़े हमको रिझादे नैनो में कजरा लगायके गोरी तेरे नैना रसा भरे.


Share:

No comments:

Post a Comment