माता रानी भजन : चलो रे भक्तों मैया की नगरी खाली झोली भरेंगी मैया (मां की सुंदर भेंट )


चलो रे भक्तों मैया की नगरी , मैया की नगरी भक्तों की नगरी चलो रे भक्तों मैया की नगरी
जब जम्मू आयेगा तो मन घबड़ायेगा जब कटरा आयेगा तो मन ललचायेगा , वहीं से ले लेंगे मैया की चुनरी
चलो रे भक्तों मैया की नगरी मैया की नगरी भक्तों की नगरी
जो बाणगंगा हैं वहां पानी ठंडा है वहीं पे नहायेंगे वहीं पे धोयेंगे , वहीं पे धोयेंगे पापों की गठरी
चलो रे भक्तों मैया की नगरी मैया की नगरी भक्तों की नगरी
जो अर्द्धकुमारी हैं वो गुफा प्यारी है जब गुफा में जाओगे तो मन घबड़ायेगा , जयकारा बोलो रे मैया की नगरी
चलो रे भक्तों मैया की नगरी मैया की नगरी भक्तों की नगरी
जब भवन में जाओगे वहां मैया बैठी हैं जब दर्शन पाओगे तो खुश हो जाओगे , खाली झोली भरेंगी मैया की नगरी चलो रे भक्तों मैया की नगरी मैया की नगरी भक्तों की नगरी
जो भैरव बाबा हैं वो अंतिम यात्रा है जब दर्शन कर लोगे पूरा फल पाओगे ,आशा पूरी होगी रे मैया की नगरी
चलो रे भक्तों मैया की नगरी मैया की नगरी भक्तों की नगरी


Share:

No comments:

Post a Comment