लाल गुलाबी रंगों का त्योहार होली आई है , होली की बहार होली आई है , फूलों की बहार होली आई है
१- बृंदावन का नंद का छोरा, बरसाने की राधा रानी
बृंदावन में होली खेले बृषभान की दुलारी है
बाबा होली आई है, सखियां होली आई है, राधा होली आई है
२- गुझिया पुझिया बनायेंगे सब लोगों को खिलायेंगे
पुआ पकौड़ी बनायेंगे , नच नच खुशियां मनायेंगे
रंग हम सबको लगायेंगे
बाबा होली आई है सारी टोली आई है बरसाने से आई है।
होली की बहार होली आई है
No comments:
Post a Comment