गौरा मेरी रूठी हैं भोले के लिए बैरागी संग ब्याह रचाऊं कैसे
गौरा तेरे भोले के घर न दुअरिया , पर्वत पे जाके रहोगी कैसे बैरागी संग ब्याह रचाऊं कैसे
गौरा तेरे दूल्हे के मैया न बाबुल ,किसका है लाल बताऊं कैसे बैरागी संग ब्याह रचाऊं कैसे
गौरा तेरे दूल्हे के कपड़े न गहने ,जोगी का भेष सह पाओगी कैसे बैरागी संग ब्याह रचाऊं कैसे
गौरा तेरे दूल्हे के मोटर न गाड़ी ,नंदी सवारी कर पाओगी कैसे बैरागी संग ब्याह रचाऊं कैसे
जैसे मेरे भोले हैं जग में न दूजा , मैया तेरी बेटी ने की है तपस्या , ब्याह मेरा उनसे करवा दो मैया जाऊंगी मैं तो भोले नगरिया जाऊंगी मैं तो भोले नगरिया
No comments:
Post a Comment