चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
जयकारा मेरी मैया का जयकारा शेरावाली का चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो गणपति से पूछो , गणपति से पूछो रिद्धि सिद्धि से पूछो उनके कानो में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो ब्रम्हा से पूछो , ब्रम्हा से पूछो ब्रम्हाणी से पूछो उनके वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो विष्णु से पूछो , विष्णु से पूछो लक्ष्मी मैया से पूछो उनके चक्रों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो भोले से पूछो , भोले से पूछो गौरा मैया से पूछो उनके डमरू में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो राम जी से पूछो , राम जी से पूछो सीता मैया से पूछो उनके बाणों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो कृष्णा से पूछो , कृष्णा से पूछो राधा मैया से पूछो उनकी मुरली से गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
No comments:
Post a Comment