माता रानी भजन : चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा शेरावाली का ( सुपर भजन मैया का)


चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
जयकारा मेरी मैया का जयकारा शेरावाली का चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो गणपति से पूछो , गणपति से पूछो रिद्धि सिद्धि से पूछो उनके कानो में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो ब्रम्हा से पूछो , ब्रम्हा से पूछो ब्रम्हाणी से पूछो उनके वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो विष्णु से पूछो , विष्णु से पूछो लक्ष्मी मैया से पूछो उनके चक्रों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो भोले से पूछो , भोले से पूछो गौरा मैया से पूछो उनके डमरू में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो राम जी से पूछो , राम जी से पूछो सीता मैया से पूछो उनके बाणों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
हमरी न मानो तो कृष्णा से पूछो , कृष्णा से पूछो राधा मैया से पूछो उनकी मुरली से गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का

Share:

No comments:

Post a Comment