माता रानी भजन : घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा



घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा जी भर के दर्शन करूंगी मैं तेरा घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा
पलकों से तेरा मैं रस्ता बुहारूं हलुए का भोग लगाऊं मैं तेरा घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा
फूलों से मां तेरी सेज सजाऊं मखमल का बिस्तर बिछाऊं मैं तेरा घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा
चुन चुन के कलियां मैं बागों से लाऊं फूलों का हार बनाऊं मैं तेरा घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा
लाल चुनरिया मैं तुमको ओढाऊं भक्तों के संग में गुण गाऊं मैं तेरा घर मेरे अम्बे लगा जाओ फेरा


Share:

No comments:

Post a Comment