कृष्ण भजन : श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम (मन में बसने वाला भजन पूरा सुनें)


श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम है मन भज ले हरि का प्यारा नाम है नंदलाला हरि का प्यारा नाम है
मोर मुकुट पीताम्बर सोहे गले बैजंतीमाला गले बैजंतीमाला , ग्वाल बाल संग खेलने वाला माखन चोर कहाया श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम है
बृंदावन की कुंज गलिन मे कान्हा रास रचाये कान्हा रास रचाये ,सबको नाच नचाने वाला खुद ही नाच दिखाये
श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम है
बैठ कदंब की डाल कन्हैया मुरली मधुर बजाये मुरली मधुर बजाये ,गोपिन के वो चीर चुराये दिल चोरी कर लावे
श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम है
राधा शक्ति बिना न कोई श्याम के दर्शन पावे श्याम के दर्शन पावे ,आराधन कर राधे राधे कान्हा दौड़ो आवे
श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम है
मीरा के श्री गिरधर नागर सूर को श्यामल भाये सूर के श्यामल भाये , तुकाराम और नामदेव ने बिट्ठल बिट्ठल गाये
श्री राधे गोविंदा गोपाला हरि का प्यारा नाम है


Share:

No comments:

Post a Comment