कृष्ण भजन : मन चल रे बृंदावन धाम राधे राधे गायेंगे(पूरा जरूर देखें मस्त डांस, मधुर भजन )



मन चल रे बृंदावन धाम राधे राधे गायेंगे
राधे राधे गायेंगे श्यामा श्यामा गायेंगे तेरा कौड़ी लगे न दाम राधे राधे गायेंगे मन चल रे बृंदावन धाम राधे राधे गायेंगे
बृंदावन में बांके बिहारी ओढ़ के बैठे कांवरिया कारी
तेरे बिगड़े बनेंगे सारे काम राधे राधे गायेंगे
बृंदावन में यमुना की धारा निर्मल शीतल बहती धारा
तुझे वहीं पे मिलेंगे घनश्याम राधे राधे गायेंगे
बृंदावन की शोभा निराली वहीं पे रहते बांके बिहारी
हम वहीं पे करेंगे विश्राम राधे राधे गायेंगे
पागल का पागलपन देखो बांके बिहारी का रास भी देखो
देंगे दर्शन वहीं नंदलाल राधे राधे गायेंगे


Share:

No comments:

Post a Comment