द्वार चार गीत : हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया (स्वागत गीत बहुत ही प्यारा आपके लिए)


हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया
हुई धन्य धन्य ये नगरी तेरी ये कृपा बलिहारी ,ये शुभ दिन ऐसा आया तूने आके मान बढ़ाया
हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया
हैं बाबा चाचा पापा और जीजा फूफा मामा ,ये सकल बराती सज्जन जिन जिन को लेकर आया
हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया
आनंद हुए हैं हम सब इस शोभागमन से तेरे , इस दिन के कारण मैंने रुचि रुचि के मंडप छाया
हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया
ये सेहरा रहे सलामत चिरंजीव रहे ये जोड़ी ,इस दिन के कारण तुमने मेरा भी मान बढ़ाया
हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया
है बन्ना भोला भाला ये पूरी विद्या वाला , गुण रूप सुशील स्वाभाव है सबके मन को भाया
हमारा प्यारा बन्ना हमारे द्वारे आया



Share:

No comments:

Post a Comment