एकादशी भजन : ग्यारस का दिन आया हरी का नाम ले लेना (सुपर हिट भजन पूरा जरूर सुनें)



ग्यारस का दिन आया हरी का नाम ले लेना
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय
राम राम बोलो सीताराम बोलो माला में जपो सीताराम हरी का नाम ले लेना ग्यारस का दिन आया हरी का नाम ले लेना ऊं नमो भगवते वासुदेवाय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय
श्याम श्याम बोलो राधेश्याम बोलो माला में जपो राधेश्याम हरी का नाम ले लेना
ओम ओम बोलो हरीओम बोलो माला में जपो हरीओम हरी का नाम ले लेना
न जायेगी संग में काया न जायेगी माया हरी का नाम ले लेना ग्यारस का दिन आया हरी का नाम ले लेना
ग्यारस का व्रत कर ले बन्दे गर मुक्ति को पाना हरी का नाम ले लेना ग्यारस का दिन आया हरी का नाम ले लेना



Share:

No comments:

Post a Comment